A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 40 और निफ्टी में 13 अंक की मामूली तेजी, छोटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी

सेंसेक्स में 40 और निफ्टी में 13 अंक की मामूली तेजी, छोटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 27681 पर है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में 13 अंक की मामूली तेजी है।

सेंसेक्स में 40 और निफ्टी में 13 अंक की मामूली तेजी, छोटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी- India TV Paisa सेंसेक्स में 40 और निफ्टी में 13 अंक की मामूली तेजी, छोटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 27681 पर है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल यह 8580 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है।

डेस्टिमनी सिक्योरिटीज के सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है कि भारतीय इक्विटी मार्केट में मिडकैप और लॉर्जकैप सेक्टर में वैल्यूएशन अधिक मंहगे हो गये है जिसके कारण ग्लोबल बाजार में किसी तरह के खराब संकेत के चलते घरेलू बाजार में उसका असर देखने की संभावनाएं है।

पीएसयू बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में तेजी

  • गुरुवार की भारी गिरावट के बाद सरकारी बैंकों (पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स) के शेयर वाले इंडेक्स में आधा फीसदी की तेजी है।
  • वहीं, ऑटो और मेटल शेयरों में भी तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है।
  • हालांकि फाइनेंशियल शेयरों वाले इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी के 40 शेयरों में खरीदारी

  • निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी का रुझान कायम है।
  • गेल इंडिया, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1-2 फीसदी तक उछल गए है।
  • ल्यूपिन, एचयूएल और इन्फोसिस में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है

Latest Business News