A
Hindi News पैसा बाजार सेसेंक्‍स में भी आया 150 अंक से ज्‍यादा का उछाल, शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे हुआ मजबूत

सेसेंक्‍स में भी आया 150 अंक से ज्‍यादा का उछाल, शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे हुआ मजबूत

रुपए में सुधार और विदेशी निवेशकों की लिवाली बने रहने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा चढ़ गया।

sensex- India TV Paisa Image Source : SENSEX sensex

मुंबई। रुपए में सुधार और विदेशी निवेशकों की लिवाली बने रहने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा चढ़ गया। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों के मिश्रित रुख और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद सुलझने की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर दिखा है। 

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 159.17 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुलकर 35,419.71 अंक पर चल रहा है। गुरुवार को इसमें 118.55 अंक की बढ़त देखी गई थी। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,657.70 अंक पर चल रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने 2,043.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 

रुपया 10 पैसे मजबूत खुला

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 71.87 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों और बैंकों के डॉलर की बिकवाली से रुपया को समर्थन मिला है। इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया मजबूत हुआ है।

विदेशी निवेश बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों के उच्च स्तर पर खुलने का असर भी रुपया पर पड़ा है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की मजबूती के साथ 71.97 पर बंद हुआ था, जो दो महीने का उच्च स्तर था। 

Latest Business News