A
Hindi News पैसा बाजार बैंकिंग शेयरों में आई तेजी, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा और निफ्टी 10,800 से ऊपर निकला

बैंकिंग शेयरों में आई तेजी, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा और निफ्टी 10,800 से ऊपर निकला

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अग्रिम अनुमान व्यक्त किया है, इससे बाजार को सहारा मिला।

bse exchange- India TV Paisa Image Source : BSE EXCHANGE bse exchange

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में लिवाली से कारोबार की समाप्ति के समय बाजार में तेजी बन गई। 
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 130 अंक बढ़कर 35,980.93 अंक पर बंद हुआ, जबकि व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 30.35 अंक की बढ़त के साथ 10,802.15 अंक पर बंद हुआ।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अग्रिम अनुमान व्यक्त किया है। इससे बाजार को सहारा मिला। कारोबार की शुरुआत में ज्यादातर समय दोनों ही सेंसेक्स नकारात्मक दायरे में रहे। शुरू में निवेशकों का ऊंचे भाव पर मुनाफा वसूली का जोर रखा। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डालर के मुकाबले रुपए में गिरावट से कारोबारी धारणा नरमी की रही। कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणाम को देखते हुए भी सतर्कता बरती गई। हालांकि, समाप्ति के समय विदेशी कोषों की लिवाली निकलने से बाजार में तेजी बन गई। 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 36,037.35 अंक की ऊंचाई को छू गया लेकिन अंत में हल्की मुनाफा वसूली से यह 130.00 अंक यानी 0.36 प्रतिशत गिरकर 35,980.93 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50-शेयरों पर आधारित निफ्टी सूचकांक कारोबार के दौरान ऊंचे में 10,818.45 अंक और नीचे में 10,733.25 अंक के बीच रहने के बाद अंत में 30.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 10,802.15 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सन फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी रही। इसका शेयर मूल्य 3.98 प्रतिशत बढ़ गया। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई र्बैंक का शेयर मूल्य 3.46 प्रतिशत चढ़ गया। टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.34 प्रतिशत की तेजी रही। कंपनी की जेएलआर ब्रिटेन इकाई की बिक्री अच्छी रहने की रिपोर्ट है। स्टेट बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज आटो और इंडसइंड बैंक में 3.18 प्रतिशत तक की तेजी रही। 
नुकसान उठाने वाले शेयरों में कोटक बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में 1.41 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। विलय की योजना से गृह फाइनेंस का शेयर 16.39 प्रतिशत गिर गया।

अग्रिम आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 736.18 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 141.97 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। वैश्विकय बाजारों में एशियाई शेयर बाजार तेजी के रुख में रहे। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीद बंधी है। जापान का निक्केई सूचकांक 0.82 प्रतिशत ऊंचा रहा।

Latest Business News