A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 53 अंक की मजबूती के साथ 36374 पर हुआ बंद, निफ्टी ने किया 10,900 अंक का स्‍तर पार

सेंसेक्स 53 अंक की मजबूती के साथ 36374 पर हुआ बंद, निफ्टी ने किया 10,900 अंक का स्‍तर पार

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, कोटक बैंक, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प और वेदांता के शेयर 1.91 प्रतिशत तक चढ़ गए।

BSE Sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX BSE Sensex

मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच चुनिंदा शेयरों में तेजी से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंकों के दायरे में उतरने-चढ़ने के बाद 52.79 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त में रहकर 36,374.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 10,905.20 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, कोटक बैंक, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प और वेदांता के शेयर 1.91 प्रतिशत तक चढ़ गए। सन फार्मा को सर्वाधिक 5.78 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियों में यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर 3.31 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।

तिमाही परिणाम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.12 प्रतिशत तक गिर गए। आशिका समूह के शेयर शोध के अध्यक्ष पारस बोथरा ने कहा कि बड़ी कंपनियों के परिणाम तथा अंतरिम बजट से पहले अनिश्चितता के कारण शेयर बाजार सकारात्मक और नकारात्मक के बीच उतार-चढ़ाव में रहे। 

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 90.10 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशक 304.27 करोड़ रुपए के शुद्ध लिवाल रहे। इस बीच रुपया छह पैसे मजबूत होकर 71.18 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.95 प्रतिशत लुढ़ककर 60.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। 

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 0.54 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.20 प्रतिशत गिरावट में रहे। हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 प्रतिशत की तेजी में रहा। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.56 प्रतिशत, जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.54 प्रतिशत और फ्रांस का पेरिस सीएसी40 0.32 प्रतिशत की गिरावट में चल रहे थे। 

Latest Business News