A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर रुपए और कच्चे तेल के बढ़ते दाम की चिंता में सेंसेक्स 175 अंक गिरा, टाटा मोटर का शेयर 13.40% टूटा

कमजोर रुपए और कच्चे तेल के बढ़ते दाम की चिंता में सेंसेक्स 175 अंक गिरा, टाटा मोटर का शेयर 13.40% टूटा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती लाभ गंवाकर अंत में 175 अंक टूटकर बंद हुआ।

bse sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX bse sensex

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती लाभ गंवाकर अंत में 175 अंक टूटकर बंद हुआ। रुपए में कमजोरी तथा कच्चे तेल की कीमतों में उबाल से वाहन, उपभोक्ता, रियल्‍टी, तेल एवं गैस तथा बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से सेंसेक्स नीचे आया। पांच सत्रों में चार में सेंसेक्स टूटा है। 

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने मंगलवार को वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का परिदृश्य घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा विदेशी कोषों की सतत निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कारोबार के दौरान 74.27 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। 

एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत से भी बाजार धारणा पर असर हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 34,651.82 अंक पर मजबूती के रुख के साथ खुला लेकिन जल्द यह नकारात्मक दायरे में आ गया। अंत में सेंसेक्स 174.91 अंक या 0.51 प्रतिशत के नुकसान से 34,299.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 34,233.50 अंक के निचले स्तर तक गया। 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक या 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 10,301.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,397.60 से 10,279.35 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक 13.40 प्रतिशत टूटा। 

Latest Business News