A
Hindi News पैसा बाजार Sensex 86 अंक की मजबूती के साथ 39,615 पर हुआ बंद, Nifty पहुंचा 11,900 के करीब

Sensex 86 अंक की मजबूती के साथ 39,615 पर हुआ बंद, Nifty पहुंचा 11,900 के करीब

इस बीच रुपया 20 पैसे गिरकर 69.48 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था।

Sensex ends 86 pts higher; Nifty below 11,900- India TV Paisa Image Source : SENSEX ENDS 86 PTS HIGHER Sensex ends 86 pts higher; Nifty below 11,900

मुंबई। मिश्रित घरेलू एवं वैश्विक संकेतों के कारण उथल-पुथल भरे कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 86 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 400 अंक के दायरे में घट बढ़ रही। इस दौरान यह ऊपर में 39,703.10 और नीचे में 39,279.47 अंक तक गया। सेंसेक्स अंत में 86.18 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,615.90 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 26.90 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,870.65 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल मिला कर 98.30 अंक तथा निफ्टी में 52.15 अंक की गिरावट दर्ज की गयी। 

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और वेदांता के शेयर 1.90 प्रतिशत तक मजबूत हो गए। इनके अलावा यस बैंक, पावरग्रिड, सन फार्मा, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.37 प्रतिशत तक की गिरावट रही। 

इस बीच रुपया 20 पैसे गिरकर 69.48 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला। यूरोपीय बाजारों ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.41 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। 

Latest Business News