A
Hindi News पैसा बाजार पीएम मोदी के साल के पहले इंटरव्‍यू के बाद सेंसेक्स में 363 अंकों की गिरावट, निफ्टी हुआ 117 अंक कमजोर

पीएम मोदी के साल के पहले इंटरव्‍यू के बाद सेंसेक्स में 363 अंकों की गिरावट, निफ्टी हुआ 117 अंक कमजोर

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363.05 अंकों की गिरावट के साथ 35,891.52 पर और निफ्टी 117.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ।

bse building- India TV Paisa Image Source : BSE BUILDING bse building

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363.05 अंकों की गिरावट के साथ 35,891.52 पर और निफ्टी 117.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.44 अंकों की गिरावट के साथ 36,198.13 पर खुला और 363.05 अंकों या 1.00 फीसदी गिरावट के साथ 35,891.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,236.70 के ऊपरी और 35,734.01 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 194.23 अंकों की गिरावट के साथ 15,232.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 108.66 अंकों की गिरावट के साथ 14,658.20 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,868.85 पर खुला और 117.60 अंकों या 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,895.35 के ऊपरी और 10,735.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से दो शेयरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.28 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.03 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (3.45 फीसदी), वाहन (3.01 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.83 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.75 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.71 फीसदी)।

Latest Business News