A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्‍स में 250 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 11000 के नीचे फिसला

हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्‍स में 250 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 11000 के नीचे फिसला

हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों की हालत खस्‍ता रही। सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआत से बिकवाली का दबाव हावी रहा और पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्‍स 250 अंक लुढ़क कर 32923 अंकों पर बंद हुआ।

stock market- India TV Paisa stock market

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों की हालत खस्‍ता रही। सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआत से बिकवाली का दबाव हावी रहा और पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्‍स 250 अंक लुढ़क कर 32923 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट के साथ 11000 के स्‍तर के नीचे 10094 पर बंद हुआ। तीन महीने में निफ्टी का यह सबसे निचला स्‍तर है।

आज की गिरावट से निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,43,17,307.65 करोड़ रुपए था, जो आज 206623.65 करोड़ रुपये कम होकर 1,41,10,684 करोड़ रुपये हो गया।

आज सबसे ज्‍यादा तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में वक्रांगी का शेयर सबसे ऊपर रहा। यह शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं एनएलसी इंडिया, जीई के शेयर 3 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए। बॉम्‍बे डाइंग और वेब्‍को के शेयर भी 2 फीसदी चढ़ गए। सबसे लुढकने वाले शेयरों में इंटलेक्‍ट डिजाइन का शेयर रहा। यह 8.3 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। वहीं फ्यूचर कंज्‍यूमर, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा भी 7 फीसदी से ज्‍यादा टूटे।

Latest Business News