A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 580 अंक उछलकर 35,000 से ऊपर निकला, बैंक व वाहन शेयरों में रही जोरदार तेजी

सेंसेक्स 580 अंक उछलकर 35,000 से ऊपर निकला, बैंक व वाहन शेयरों में रही जोरदार तेजी

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम नरम पड़ने, रुपए में मजबूती आने और विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख रहा।

sensex surge- India TV Paisa Image Source : SENSEX SURGE sensex surge

मुंबई। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम नरम पड़ने, रुपए में मजबूती आने और विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 580 अंक उछलकर 35,000 अंक के स्तर को पार कर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 172.55 अंक चढ़ गया। 

शेयर ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों से भी सकारात्मक संकेत थे। एशियाई बाजारों में सूचकांक तीन सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गये। यूरोपीय बाजारों में भी कारोबार की शुरुआत अच्छी रही। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर चिंता कुछ कम हुई थी। इससे धारणा में सुधार रहा। 

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 579.68 अंक यानी 1.68 प्रतिशत बढ़कर 35,011.65 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में यह 34,743.95 अंक पर खुला और जल्द ही 35,000 अंक के आंकड़े को पार करता हुआ 35,190.20 अंक पर पहुंच गया। बाद में मुनाफा वसूली चलने से बाजार की बढ़त कुछ कम हो गई और यह 35,011.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की यह चार अक्टूबर के बाद सबसे ऊंचा बंद स्तर है। तब सेंसेक्स 35,169.16 अंक पर बंद हुआ था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी शुक्रवार को 172.55 अंक यानी 1.66 प्रतिशत बढ़कर 10,553 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 10,606.95 अंक के उच्चस्तर को छू गया था। साप्ताहिक आधार पर यदि तुलना की जाये तो दोनों सूचकांक में गिरावट का पिछले दो सप्ताह से चल रहा सिलसिला समाप्त हो गया। इस सप्ताह सेंसेक्स 1,662.34 अंक यानी पांच प्रतिशत और निफ्टी भी 523 अंक यानी पांच प्रतिशत ऊंचा रहा। 

विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम 73 डॉलर से नीचे आ गए हैं। निवेशकों को इससे काफी राहत मिली है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा। कुछ वाहन विनिर्माता कंपनियों ने अक्टूबर में अच्छी बिक्री दर्ज की है। बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बुधवार, सात नवंबर को दिवाली के दिन शाम पांच से साढे छह बजे तक विशेष दिवाली मुहूरत कारोबार करेंगे। 

Latest Business News