A
Hindi News पैसा बाजार GDP आंकड़ों से पहले शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 35000 के ऊपर खुला

GDP आंकड़ों से पहले शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 35000 के ऊपर खुला

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 35152.17 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 121.36 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35027.47 पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी की बात करें तो वह भी 38.70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10653.05 पर ट्रेड हो रहा है।

Sensex and Nifty opens positive before March Quarter GDP data release- India TV Paisa Sensex and Nifty opens positive before March Quarter GDP data release

नई दिल्ली। आज जारी होने वाले मार्च तिमाही के GDP ग्रोथ आंकड़ों से पहले शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हुई है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 35152.17 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 121.36 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35027.47 पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी की बात करें तो वह भी 38.70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10653.05 पर ट्रेड हो रहा है।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में आईटी और मीडिया इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त मेटल इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स और बैंक निफ्टी में है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, एचडीएफसी, ओएनजीसी, गेल और भारती एयरटेल में ज्यादा बढ़त है। घटने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और इंडियन ऑयल के शेयर आगे हैं।

इस बीच शेयर बाजार की नजर आज जारी होने वाले मार्च तिमाही के GDP आंकड़ों पर टिकी हुई है। अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से जो अनुमान आ रहे हैं उनके मुताबिक मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.3 प्रतिशत रह सकती है जो नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा तिमाही ग्रोथ होगी। GDP ग्रोथ बढ़ने की स्थिति में शेयर बाजार को सहारा मिल सकता है।

Latest Business News