Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में आज कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे, PNB का शेयर 49% और SBI का शेयर 27% मजबुत हुआ

शेयर बाजार में आज कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे, PNB का शेयर 49% और SBI का शेयर 27% मजबुत हुआ

PNB, SBI, केनरा और दूसरे सरकारी बैकों के शेयरों में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर PSU बैंक इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर 4,041 तक पहुंचा

सरकारी बैंकों का मार्केट कैप 1.10 लाख करोड़ बढ़ा, PNB का शेयर 49% और SBI का शेयर 27% मजबूत हुआ- India TV Paisa सरकारी बैंकों का मार्केट कैप 1.10 लाख करोड़ बढ़ा, PNB का शेयर 49% और SBI का शेयर 27% मजबूत हुआ

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन काफी शुभ रहा, मंगलवार को सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर और सरकारी बैंकों में निवेश को लेकर जो घोषणाएं की थी उनके भरोसे आज सरकारी बैकों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 33000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज दिन के कारोबार में 33,117.33 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 435.16 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,042.50 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने आज 10,340.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और बाजार बंद होने के समय 10,295.35 के स्तर पर था।

शेयर बाजार में आज का दिन सरकारी बैंकों के शेयरों के नाम रहा, मंगलवार को केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों के रीकैपिटेलाइजेशन के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। इस घोषणा के भरोसे निवेशकों ने आज सरकारी बैंकों के शेयरों मे जमकर खरीदारी की। इस खरीदारी की  बदौलत PNB, SBI, केनरा और दूसरे सरकारी बैकों के शेयरों में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर 4,041 तक पहुंचा।

आज सरकारी बैंकों की मार्केट कैपिटल में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा देखने को मिला है, शेयर बाजार में कुल 22 सरकारी बैंक लिस्टेड हैं और इन सभी की मार्केट कैप मिलाकर 1.10 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है, स्टेट बैंक की मार्केट कैप में 61,000 करोड़ रुपए, पंजाब नेशनल बैंक की मार्केट कैप में 14000 करोड़ रुपए और बैंक ऑफ बड़ोदा की मार्केट कैप में 10,000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

सरकारी बैंकों के शेयरों में बुधवार को आई तेजी इस तरह से है

बैंक शेयर में तेजी (%)
पंजाब नेशनल बैंक 48.88
केनरा बैंक 38.76
यूनियन बैंक 34.32
बैंक ऑफ इंडिया 33.48
बैंक ऑफ बड़ोदा 28.54
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 26.92
ओरिएंटल बैंक 25.40
इलाहाबाद बैंक 22.38
इंडियन बैंक 19.63
आईडीबीआई बैंक 19.15
आंध्रा बैंक 18.72
सिंडिकेट बैंक 16.87

Latest Business News