A
Hindi News पैसा बाजार 5 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों की लिस्टिंग, अभी गिरावट के साथ हो रहा है कारोबार

5 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों की लिस्टिंग, अभी गिरावट के साथ हो रहा है कारोबार

NSE पर एसबीआई लाइफ के शेयर 5 फीसदी प्रीमियम के साथ 735 रुपए प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए।

5 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों की लिस्टिंग, अभी गिरावट के साथ हो रहा है कारोबार- India TV Paisa 5 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों की लिस्टिंग, अभी गिरावट के साथ हो रहा है कारोबार

नई दिल्ली। बाजार में मंगलवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। NSE पर एसबीआई लाइफ के शेयर 5 फीसदी प्रीमियम के साथ 735 रुपए प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए। वहीं, BSE पर एसबीआई लाइफ के शेयर 4.76 फीसदी प्रीमियम के साथ 733.30 पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के लिए एसबीआई लाइफ का इश्‍यू प्राइस 700 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।

यह भी पढ़ें : ADB के बाद फिच ने भी दिया मोदी सरकार को झटका, घटाया भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान

एसबीआई लाइफ का इश्‍यू 20 से 22 सितंबर के दौरान खुला था। एसबीआई लाइफ देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और फ्रांस की इंश्योरेंस कंपनी बीएनपी पारिबा का संयुक्‍त उद्यम है। लिस्टिंग के बाद NSE पर एसबीआई लाइफ के शेयर में कमजोरी देखने को मिली है। खबर लिखे जाते समय एसबीआई लाइफ के  शेयर 723.60 रुपए के आसपास काराबोर कर रहे थे। इश्‍यू से कंपनी ने 8,400 करोड़ रुपए जुटाए हैं और ये इश्‍यू करीब 3.5 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स पोर्टल FDI नीति का कर रहे हैं खुलेआम उल्‍लंघन, इनके खिलाफ कार्रवाई न होने पर अदालत जाएंगे व्यापारी

एसबीआई लाइफ अपने प्रॉडक्ट्स को एसबीआई की 24 हजार शाखाओं के जरिए डिस्ट्रिब्यूट करता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2017 में 42.8 प्रतिशत की अधिकतम न्यू बिजनस प्रीमियम (NBP ग्रोथ) दर्ज की थी।

Latest Business News