A
Hindi News पैसा बाजार रुपए में सोमवार को फिर से आई जोरदार गिरावट, 28 पैसे टूट कर दो सप्ताह के निचले स्तर 68.88 प्रति डॉलर पर आया

रुपए में सोमवार को फिर से आई जोरदार गिरावट, 28 पैसे टूट कर दो सप्ताह के निचले स्तर 68.88 प्रति डॉलर पर आया

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 28 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 68.88 प्रति डॉलर पर आ गया।

Rupee vs Dollar- India TV Paisa Rupee vs Dollar

मुंबई अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 28 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 68.88 प्रति डॉलर पर आ गया। यह इसका दो सप्ताह का निचला स्तर है। आयातकों तथा कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में गिरावट आई। देश के बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर चिंता और लघु अवधि की ऋण देनदारियों के अलावा वैश्विक मोर्चे पर संरक्षणवादी रुख से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच जारी मौजूदा व्यापार युद्ध तथा वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती से भी रुपये में गिरावट आई।

रुपया आज कुछ सकारात्मक रुख के साथ 68.57 प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सप्ताहांत यह 68.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 98.54 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। लेकिन बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग से यह नीचे आया और एक समय 68.89 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में रुपया 28 पैसे या 0.41 प्रतिशत के भारी नुकसान के साथ 68.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Latest Business News