A
Hindi News पैसा बाजार रुपया 32 पैसे लुढ़क कर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद, एक डॉलर की कीमत 64.63 रुपए

रुपया 32 पैसे लुढ़क कर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद, एक डॉलर की कीमत 64.63 रुपए

डॉलर की मजबूती के बीच आयातकों की भारी डॉलर मांग के कारण रुपया इस वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट को दर्शाता बंद हुआ। रुपए में 32 पैसे की गिरावट देखने को मिली है।

रुपया 32 पैसे लुढ़क कर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद, एक डॉलर की कीमत 64.63 रुपए- India TV Paisa रुपया 32 पैसे लुढ़क कर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद, एक डॉलर की कीमत 64.63 रुपए

मुंबई। डॉलर की मजबूती के बीच आयातकों की भारी डॉलर मांग के कारण रुपया इस वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट को दर्शाता बंद हुआ। रुपया मंलगवार को 32 पैसे की जबर्दस्त गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निम्न स्तर 64.63 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए का यह 18 अप्रैल के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है। निवेशकों की उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में वृद्धि करेगा जिससे डॉलर में मजबूती बढ़ी और मजबूत दिखने वाला रुपया एक बार फिर लुढ़कता दिखाई दिया।

Latest Business News