A
Hindi News पैसा बाजार रुपया 15 महीने के नए निचले स्तर तक लुढ़का, डालर और 5 पैसे बढ़ा

रुपया 15 महीने के नए निचले स्तर तक लुढ़का, डालर और 5 पैसे बढ़ा

बैंकों और आयतकों की ओर से डॉलर की सतत मांग के चलते अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आज पांच पैसे की गिरावट के साथ 15 माह के ताजा निम्न स्तर 67.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Rupee falls to new 15 month low on Thursday- India TV Paisa Rupee falls to new 15 month low on Thursday

मुंबई बैंकों और आयतकों की ओर से डॉलर की सतत मांग के चलते अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आज पांच पैसे की गिरावट के साथ 15 माह के ताजा निम्न स्तर 67.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। स्थानीय शेयर बाजारों से पूंजी की निकासी के साथ साथ कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये के प्रति बाजार की धारणा प्रभावित रही। ईरान के साथ परमाणु समझौते से हटने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद पश्चिम एशिया में के बढ़ते तनाव पर भी मुद्रा कारोबारियों और सटोरियों की नजर है। 

सुबह एक समय रुपया 67.44 तक गिर गया था। बाद में विनिमय दर 67.24 तक सुधर गयी थी। अंत में डॉलर के मुकाबले पांच पैसे अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का सात फरवरी 2017 के बाद का निम्नतम स्तर है । उस दिन डालर 67.41 पर बंद हुआ था। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कारोबार के लिये संदर्भ दर 67.3786 रुपये प्रति डालर और 79.8908 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। अंतर मुद्रा कारोबार में यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि पौंड के मुकाबले इसमें तेजी देखी गई। 

Latest Business News