A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 9 पैसा मजबूत होकर 64.46 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 9 पैसा मजबूत होकर 64.46 पर खुला

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसा मजबूत होकर 64.46 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 9 पैसा मजबूत होकर 64.46 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 9 पैसा मजबूत होकर 64.46 पर खुला

नई दिल्ली। भारतीय रुपए में जारी गिरावट थमी। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसा मजबूत होकर 64.46 पर खुला है। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 64.55 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को 1 पैसे की गिरावट के साथ 64.53 के स्तर पर बंद हुआ था।  यह भी पढ़े: एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स के साथ बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग!

एक महीने के निचले स्तर पर रुपया

बुधवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में गिरावट जारी रही और यह पिछले दिन के मुकाबले दो पैसे नीचे खिसक कर 64.55 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आयातकों की ओर से डॉलर की मांग कुछ बढ़ी हुई थी। यह भी पढ़े: Big News: 7वें वेतन आयोग की भत्‍तों पर सिफारिशों को सरकार ने दी मंजूरी, 47 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

बीते सत्र में कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

बुधवार के सत्र में बाजार 64.55 पर खुला और करोबार के दौरान 64.50 से 64.63 के बीच घूमने के बाद यह 64.55 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह मंगलवार  की तुलना में 2 पैसे यानी 0.03 प्रतिशत नरमी दर्शाता है। मंगलवार को डॉलर 64.53 रुपए के भाव बंद हुआ था।  यह भी पढ़े: HSBC ब्‍लैकमनी लिस्‍ट पर देश में हुई पहली कार्रवाई, ED ने जब्‍त किए चेन्‍नई के बिजनेसमैन के 1.59 करोड़ रुपए

अब आगे क्या

HDFC बैंक की ओर से जारी रिसर्च नोट के मुताबिक डॉलर में जारी गिरावट के चलते भारतीय रुपए में बड़ी कमजोरी नहीं देखने को मिलेगी। इस साल के अंत तक भारतीय रुपया 65.50-66 प्रति डॉलर के स्तर पर आ सकता है।

Latest Business News