A
Hindi News पैसा बाजार डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर, 64.87 रुपए पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर, 64.87 रुपए पर हुआ बंद

निर्यातकों और बैंकों की सतत डॉलर कटान के कारण रुपए में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही और आज यह 14 पैसे की तेजी के साथ करीब दो सप्ताह के उच्च स्तर 64.87 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Dollar vs Rupee, Rupee Closing- India TV Paisa Dollar vs Rupee, Rupee Closing

मुंबई निर्यातकों और बैंकों की सतत डॉलर कटान के कारण रुपए में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही और आज यह 14 पैसे की तेजी के साथ करीब दो सप्ताह के उच्च स्तर 64.87 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में डॉलर में मंदी के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में तेजी आने से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की धारणा को समर्थन प्राप्त हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से होने वाले आयात पर भारी शुल्क लगाया है और बदले की कार्रवाई के तहत चीन ने अमेरिका से होने वाले आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 64.93 रुपए प्रति डॉलर पर सकारात्मक रुख लिए खुला जो शुक्रवार को 65.01 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान 64.80 और 64.95 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे अथवा 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.87 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को डालर-रुपए की संदर्भ दर 64.9055 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिए 80.2557 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अंतरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपए में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले रुपया मजबूती दर्शाता बंद हुआ।

Latest Business News