A
Hindi News पैसा बाजार अनिल अंबानी ने अडानी को बेचा रिलायंस एनर्जी का कारोबार, 13,251 करोड़ रुपए में हुआ सौदा

अनिल अंबानी ने अडानी को बेचा रिलायंस एनर्जी का कारोबार, 13,251 करोड़ रुपए में हुआ सौदा

रिलायंस इंफ्रा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड को मुंबई का पूरा कारोबार बेचा जा रहा है

Reliance Infra- India TV Paisa Reliance Infra to sale its Mumbai Power business to Adani group company

नई दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबे रिलायंस अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की कंपनी रिलायंस इंफ्रा ने कर्ज को चुकता करने के लिए अपना मुंबई का पावर कारोबार बेचने की घोषणा की है। कंपनी के मुंबई के पावर कारोबार को रिलायंस एनर्जी के नाम से भी जाना जाता है। रिलायंस इंफ्रा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड को मुंबई का पूरा कारोबार बेचा जा रहा है। इसमें बिजली पैदा करने से लेकर उसको ट्रांसमिशन करने का पूरा कारोबार शामिल है।

कंपनी के मुताबिक यह सौदा 13,251 करोड़ रुपए में हुआ है जिसमें से 12,101 करोड़ रुपए संपत्ति की कीमत है और बाकी 1150 करोड़ रुपए रेग्युलेटरी अपरूवल की कीमत है। कंपनी के मुताबिक 5000 करोड़ रुपए की कीमत वाला रेग्युलेटरी एसेट रिलायंस इंफ्रा के पास रहेगा साथ में 550 करोड़ रुपए का वर्किंग कैपिटल भी रिलायंस इंफ्रा के पास ही रहेगा। कुल मिलाकर पावर कारोबार की कीमत 18,800 करोड़ रुपए बैठती है।

रिलायंस इंफ्रा के मुताबिक वह इस रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज को कम करने और भविष्य में अपने डिफेंस कारोबार को मजबूत करने में करेगी। रिलायंस एनर्जी के मुंबई में करीब 30 लाख घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ता हैं, इसका सालाना राजस्व लगभग 7500 करोड़ रुपए रहता है। 

Latest Business News