A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स आज फिर 33,000 के ऊपर, सरकारी बैंकों के शेयर आज भी तेज, रीकैपिटलाइजेशन के ‘टॉनिक’ का असर बरकरार

सेंसेक्स आज फिर 33,000 के ऊपर, सरकारी बैंकों के शेयर आज भी तेज, रीकैपिटलाइजेशन के ‘टॉनिक’ का असर बरकरार

सरकार ने मंगलवार को सरकारी बैंकों में 2.11 करोड़ रुपए के रीकैपिटलाइजेशन की घोषणा की थी जिसके बाद बुधवार को सरकारी बैंकों के शेयर तेज हुए थे

सेंसेक्स आज फिर 33,000 के ऊपर, सरकारी बैंकों के शेयर आज भी तेज, रीकैपिटलाइजेशन के ‘टॉनिक’ का असर बरकरार- India TV Paisa सेंसेक्स आज फिर 33,000 के ऊपर, सरकारी बैंकों के शेयर आज भी तेज, रीकैपिटलाइजेशन के ‘टॉनिक’ का असर बरकरार

मुंबई। दो दिन पहले केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों को 2.11 लाख करोड़ रुपए की रीकैपिटलाइजेशन यानि पुन:पूंजीकरण का जो टॉनिक देने की घोषणा ही है उसका 2 दिन बाद भी बरकरार है, शेयर बाजार में सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी बनी हुई है और इसकी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मजबूत बना हुआ है।

सेंसेक्स आज 33,000 के ऊपर खुला है, 33,025.17 के स्तर पर ओपनिंग देने के बाद सेंसेक्स 33,046 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो निफ्टी की ओपनिंग 10,291.80 पर हुई है और फिलहाल यह 10,276 पर कारोबार कर रहा है। सरकार ने मंगलवार को सरकारी बैंकों में 2.11 करोड़ रुपए के रीकैपिटलाइजेशन की घोषणा की थी जिसके बाद बुधवार को सरकारी बैंकों के शेयर तेज हुए थे।

शेयर बाजार में सरकारी बैंकों के शेयरों में आज भी तेजी का रुख बना हुआ है। कल की तरह आज भी पंजाब नेशनल बैंक करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ 220 के स्तर तक पहुंच गया है। स्टेट बैंक के शेयर में आज करीब 4.5 फीसदी की तेजी है और यह 340 पर कारोबार कर रहा है। इनके अलावा आईडीबीआई बैंक का शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 68 रुपए के ऊपर, बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 4.5 फीसदी की तेजी के साथ 196 के ऊपर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सरकारी बैंकों के इंडेक्स में किसी भी बैंक के शेयर में गिरावट नहीं है सभी बैंकों के शेयर मजबूत हैं।

Latest Business News