A
Hindi News पैसा बाजार भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 68 अंक कमजोरी के साथ हुआ बंद

भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 68 अंक कमजोरी के साथ हुआ बंद

एनएसई का निफ्टी भी 28.65 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 10,806.65 अंक पर बंद हुआ।

bse sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX bse sensex

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद बुधवार को गिरावट रही। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 68 अंक की गिरावट दर्ज की गई। 

ब्रोकरों के अनुसार बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टरों में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करने के बाद बदले हालात में निवेशकों का रुख बदला हुआ  रहा।  शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक की बढ़त के बाद बिकवाली से यह अंत में 68.28 अंक यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 35,905.43 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स में 239.67 अंक की गिरावट देखी गई थी। 

एनएसई का निफ्टी भी 28.65 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 10,806.65 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 10,939.70 अंक और 10,751.20 अंक के बीच बना रहा। 

डॉलर के मुकाबले रुपए के 25 पैसे गिरकर 71.32 रुपए के स्तर पर चले जाने से भी शेयर बाजार प्रभावित हुआ। दिन में कारोबार के दौरान रुपया एक समय 71.49 रुपए प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया था। 

Latest Business News