A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: आज सोने का भाव हुआ 31 हजार के पार,चांदी भी हुई 40,300 रुपए प्रति किलो

Gold Rate Today: आज सोने का भाव हुआ 31 हजार के पार,चांदी भी हुई 40,300 रुपए प्रति किलो

शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए ज्‍वेलर्स की लगातार खरीदारी के कारण आज सर्राफा बाजार में सोने का भाव 100 रुपए उछलकर 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

gold rate today- India TV Paisa gold rate today

नई दिल्‍ली। शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए ज्‍वेलर्स की लगातार खरीदारी के कारण आज सर्राफा बाजार में सोने का भाव 100 रुपए उछलकर 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की मांग बढ़ने से आज चांदी भी 100 रुपए बढ़कर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।  

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि चल रहे वैवाहिक सीजन की वजह से स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की लगातार खरीदारी और एशियाई बाजार में सकारात्‍मक रुख के कारण सोने की कीमतों में यह तेजी आई है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सिंगापुर में आज सोना 0.08 प्रतिशत उछलकर 1340.70 डॉलर प्रति औंस हो गया, वहीं चांदी भी आज 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.34 डॉलर प्रति औंस बोली गई। कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने का आयात महंगा हो गया है, जिसकी वजह से इसकी कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है।

राष्‍ट्रीय राजधानी में आज 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले चार सत्रों में सोने की कीमतें 475 रुपए बढ़ चुकी हैं। गिन्‍नी का भाव भी आज 50 रुपए बढ़कर 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया।

सोने की तरह ही आज चांदी तैयार का भाव भी 100 रुपए बढ़कर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 85 रुपए की तेजी के साथ 39,665 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्‍कों का भाव भी आज 1000 रुपए की तेजी के साथ 75,000 रुपए लिवाल और 76,000 रुपए प्र‍ति सैकड़ा हो गया।

Latest Business News