Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, 10 ग्राम के लिए देने होंगे बस 32,020 रुपए

Gold rate today: सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, 10 ग्राम के लिए देने होंगे बस 32,020 रुपए

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग और वैश्विक बाजार में धीमे रुख के बीच दिल्ली थोक सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 430 रुपए की गिरावट देखी गई। यह 32,020 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया।

gold rate- India TV Paisa gold rate

नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग और वैश्विक बाजार में धीमे रुख के बीच दिल्ली थोक सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 430 रुपए की गिरावट देखी गई। यह 32,020 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। इसी प्रकार चांदी के भाव में भी 250 रुपए की नरमी दर्ज की गई और यह 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसकी प्रमुख वजह सिक्का ढालने वालों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव कम होना है। 

कल न्यूयॉर्क के बाजार में सोना इस साल के सबसे निचले स्तर 1,290.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 1.52 प्रतिशत गिरकर 16.24 डॉलर प्रति औंस पर रही। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग घटाए जाने से भी सोना-चांदी की कीमतों पर दबाव देखा गया। 

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 430-430 रुपए घटकर क्रमश: 32,020 रुपए और 31,870 रुपए प्रति दस ग्राम रही। कल सोने का भाव 165 रुपए बढ़ा था। सोने की आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,800 रुपए प्रति इकाई पर ही स्थिर बना रहा। 

इसी प्रकार चांदी तैयार का भाव 250 रुपए गिरकर 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति वाली चांदी का भाव 190 रुपए घटकर 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव अपरिवर्तित रहा। इसका प्रति सैकड़ा लिवाली दाम 75,000 रुपये और बिकवाली दाम 76,000 रुपए रहा। 

Latest Business News