A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate Today : विदेशी बाजारों के सुस्‍त रुख और कमजोर मांग से सोना लुढ़का, चांदी भी फिसल कर 40,000 रुपए के नीचे आई

Gold rate Today : विदेशी बाजारों के सुस्‍त रुख और कमजोर मांग से सोना लुढ़का, चांदी भी फिसल कर 40,000 रुपए के नीचे आई

स्थानीय बाजार में मांग गिरने और विदेशी बाजारों में सुस्त रुख के चलते सोना आज 350 रुपए टूटकर 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 250 रुपए गिरकर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

Gold Price Today- India TV Paisa Gold Price Today  

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में मांग गिरने और विदेशी बाजारों में सुस्त रुख के चलते सोना आज 350 रुपए टूटकर 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 250 रुपए गिरकर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का ढालने वालों की मांग कम होना है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक सोना कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का गिरना है। साथ ही विदेशी बाजारों में रुख का नरम रहना है।

न्यूयॉर्क में कल सोना भाव 1.37% गिरकर 1,334.30 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी भाव 1.35% गिरकर 16.43 डॉलर प्रति औंस रहा।

दिल्ली के थोक सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 350-350 रुपए घटकर क्रमश: 31,800 रुपए और 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम रही। सोने की आठ ग्राम वजनी एक गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए टूटकर 24,800 रुपए हो गई।

सोने की देखादेखी चांदी भाव भी गिरे। चांदी हाजिर 250 रुपए गिरकर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी 355 रुपए टूटकर 38,645 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्कों के भाव में प्रति सैकड़ा 1,000 रुपए की गिरावट रही। इसका लिवाली दाम 74,000 रुपए और बिकवाली दाम 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News