A
Hindi News पैसा बाजार मांग कमजोर होने से सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी के दाम में हुई मामूली बढ़ोतरी

मांग कमजोर होने से सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी के दाम में हुई मामूली बढ़ोतरी

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से सोने का भाव 50 रुपए टूटकर 30,840 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

Gold Price Today- India TV Paisa Gold Price Today

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से सोने का भाव 50 रुपए टूटकर 30,840 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की छिटपुट पूछताछ से चांदी की कीमत 5 रुपए बढ़कर 39,325 रुपए किलो हो गई।

कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मजबूत होने तथा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की आशा में अमेरिकी ट्रेजरी रिटर्न में वृद्धि के साथ सोने को लेकर वैश्विक रुख कमजोर बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.27 प्रतिशत गिरकर 1,220.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी का भाव 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.32 डॉलर प्रति औंस रहा।

इसके अलावा, स्थानीय जौहरियों तथा खुदरा व्यापारियों की मांग में गिरावट से घरेलू हाजिर बाजार में सोने की कीमत नीचे आयी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 50-50 रुपए गिरकर क्रमश: 30,840 रुपए और 30,690 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। सोने में कल 80 रुपए की गिरावट आयी थी।

हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति इकाई आठ ग्राम पर यथावत रहा। दूसरी तरफ चांदी तैयार की कीमत 5 रुपए बढ़कर 39,325 रुपए किलो तथा साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 20 रुपए बढ़कर 38,390 रुपए किलो रही। चांदी सिक्के का भाव लिवाल 74,000 रुपए तथा बिकवाल 75,000 रुपए प्रति 100 इकाई पर स्थिर रहा।

Latest Business News