Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोने-चांदी के भाव आज रहे स्थिर, 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए चुकाने होंगे 34,870 रुपए

Gold Rate Today: सोने-चांदी के भाव आज रहे स्थिर, 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए चुकाने होंगे 34,870 रुपए

अमेरिका और चीन द्वारा व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने के बाद वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला।

Gold, silver prices remain flat- India TV Paisa Image Source : GOLD, SILVER PRICES REMAI Gold, silver prices remain flat

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 34,870 रुपए प्रति दस ग्राम एवं चांदी का 38,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,391.39 डॉलर प्रति औंस एवं चांदी 15.07 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिन्स) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और चीन द्वारा व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने के बाद वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला। मजबूत डॉलर सूचकांक और शेयर बाजारों में सकारात्मक माहौल का असर भी सोने के भाव पर देखने को मिला।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 34,870 रुपए और 34,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 27,300 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही। मंगलवार को सोने की कीमत में 600 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। 

इस बीच, चांदी हाजिर 38,900 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 34 रुपए की बढ़त के साथ 38,034 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 81,000 रुपए और 82,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 

Latest Business News