A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: विदेशों में मजबूती के रुख से सोना 200 रुपए चढ़ा, चांदी में भी आई तेजी

Gold rate today: विदेशों में मजबूती के रुख से सोना 200 रुपए चढ़ा, चांदी में भी आई तेजी

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में हाजिर सोना तेजी के साथ 1,290.60 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 15.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा।

gold price- India TV Paisa Image Source : GOLD gold price

नई दिल्ली। सोने में दो दिन से जारी गिरावट का रुख पलट गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार विदेशों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपए की तेजी के साथ 33,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की ही तरह औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 120 रुपए की तेजी के साथ 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन के निर्यात आंकड़ों में गिरावट के रुख से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में नरमी आने की आशंका में आभूषण कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा बाजार में निवेश किया जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। उन्होंने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के कारण सोने की तेजी को और बल मिला। 

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में हाजिर सोना तेजी के साथ 1,290.60 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 15.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा। पिछले छह कारोबारी सत्रों में सोने में कुल 1,130 रुपये की हानि दर्ज हुई है। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपए बढ़कर क्रमश: 33,270 रुपए और 33,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। 

चांदी हाजिर 120 रुपए बढ़कर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 108 रुपए बढ़कर 38,310 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोली गई। चांदी सिक्का पुराने स्तर पर टिका रहा। सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80 हजार रुपए और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 

Latest Business News