A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: जौहरियों की मांग बढ़ने से दो दिन बाद आई सोने में तेजी, चांदी भी चमकी

Gold rate today: जौहरियों की मांग बढ़ने से दो दिन बाद आई सोने में तेजी, चांदी भी चमकी

सोने के भाव में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभ्रूषण निर्माताओं की लिवाली से सर्राफा बाजार में आज पीली धातु की कीमत 210 रुपए मजबूत होकर 31,990 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

gold- India TV Paisa gold

नई दिल्ली। सोने के भाव में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभ्रूषण निर्माताओं की लिवाली से सर्राफा बाजार में आज पीली धातु की कीमत 210 रुपए मजबूत होकर 31,990 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव भी 120 रुपए मजबूत होकर 40,870 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। 

कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की ताजा लिवाली से सोने के भाव में तेजी आई। लेकिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से यह तेजी सीमित रह गई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत घटकर 1,288.70 रुपए प्रति औंस पर रहा। डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में गिरावट से भी सोने के भाव में तेजी आई है। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 210-210 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,990 रुपए और 31,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले, पिछले दो सत्रों में मूल्यवान धातु के मूल्य में 670 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही। 

सोने की तरह चांदी हाजिर का भाव भी 120 रुपए की बढ़त के साथ 40,870 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी की कीमत भी 300 रुपए की बढ़त के साथ 40,170 रुपए पर पहुंच गई। हालांकि चांदी सिक्का का भाव लिवाल 75,000 रुपए तथा बिकवाल 76,000 रुपए प्रति 100 इकाई पर स्थिर रहा। 

Latest Business News