A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: सोने में आज दूसरे दिन आई लगातार तेजी, प्रति दस ग्राम के लिए देने होंगे अब 32,125 रुपए

Gold rate today: सोने में आज दूसरे दिन आई लगातार तेजी, प्रति दस ग्राम के लिए देने होंगे अब 32,125 रुपए

सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की खरीदारी से सोने में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख जारी रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए चढ़कर 32,125 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की खरीदारी से सोने में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख जारी रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए चढ़कर 32,125 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी को मौजूदा उच्चस्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और यह 100 रुपए टूटकर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख से सोने में तेजी जारी रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर नरम रुख अख्तियार करेगा। इससे डॉलर में नुकसान और बढ़ गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,295.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली से भी सोने में तेजी आई। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 125-125 रुपए चढ़कर क्रमश: 32,125 रुपए और 31,975 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कल के कारोबार में यह 120 रुपए चढ़ा था। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रुपए प्रति इकाई पर कायम रहे। 

वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 100 रुपए टूटकर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 20 रुपए टूटकर 40,460 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए। हालांकि, चांदी लिवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहे। 

Latest Business News