A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी, भाव 175 रुपए बढ़कर हुआ 33,370 रुपए/10 ग्राम

Gold Rate Today: सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी, भाव 175 रुपए बढ़कर हुआ 33,370 रुपए/10 ग्राम

कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाजार में स्थानीय सर्राफा व्यवसायियों और फुटकर कारोबारियों की मांग में तेजी आने से सोने में तेजी आई।

Gold rallies for second day, rises Rs 175 on buying support- India TV Paisa Image Source : GOLD RALLIES FOR SECOND D Gold rallies for second day, rises Rs 175 on buying support

नई दिल्ली। सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। घरेलू मांग के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 175 रुपए बढ़कर 33,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का अधिक उठाव होने से चांदी भी 250 रुपए की तेजी के साथ 37,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाजार में स्थानीय सर्राफा व्यवसायियों और फुटकर कारोबारियों की मांग में तेजी आने से सोने में तेजी आई। इस बीच वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,324 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 14.79 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाला सोना 175-175 रुपए बढ़कर क्रमश: 33,370 और 33,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, आठ ग्राम वजनी सोने की गिन्नी का भाव 26,700 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा। सोमवार को सोना 75 रुपए की तेजी के साथ 33,195 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

इस बीच मंगलवार को चांदी हाजिर भाव 250 रुपए बढ़कर 37,750 प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 162 रुपए की तेजी के साथ 36,626 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 

Latest Business News