A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today : शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बीच बढ़ी सोने की चमक सोना, वैवाहिक मांग से 14 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा

Gold Price Today : शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बीच बढ़ी सोने की चमक सोना, वैवाहिक मांग से 14 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा

दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बीच सोना 330 रुपए चढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शादी-ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं से मजबूत मांग ने भी तेजी का समर्थन किया।

Gold Price- India TV Paisa Gold Price

नई दिल्ली दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बीच सोना 330 रुपए चढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शादी-ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं से मजबूत मांग ने भी तेजी का समर्थन किया। औद्योगिकी इकाइयों के उठाव बढ़ाने से चांदी भी चढ़कर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों ने निवेश के लिहाज से सुरक्षित विकल्प की तलाश की और खासकर कीमती धातुओं का रुख किया। इसके अलावा शादी-ब्याह के सीजन के मद्देनजर स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली ने भी बढ़त का समर्थन किया।

विश्व भर के बाजारों में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने मिला। सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 1,275 अंक यानी 3.6 प्रतिशत तक गिरकर 34,000 के नीचे चला गया। हालांकि, बाद के घंटों में बाजार में सुधार देखा गया।

अमेरिका के डाउ जोंस ने इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट का सामना किया और 2018 की अपनी सारी बढ़त खो दी जबकि एसएंडपी 500 में भी गिरावट रही। यह रुख ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला।

सिंगापुर में सोना 0.27 प्रतिशत बढ़कर 1,342.60 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 16.85 डॉलर प्रति औंस रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 330-330 रुपए चढ़कर क्रमश: 31,600 रुपए और 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले यह स्तर 9 नवंबर 2016 को देखा गया था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही।

इसी तरह, चांदी तैयार 500 रुपये चढ़कर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 510 रुपए बढ़कर 38,960 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी सिक्का लिवाल और बिकलाव क्रमश: 74,000 रुपए और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहे।

Latest Business News