A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: आभूषण निर्माताओं की लिवाली, वैश्विक संकेतों से सोना 140 रुपये चढ़ा

Gold rate today: आभूषण निर्माताओं की लिवाली, वैश्विक संकेतों से सोना 140 रुपये चढ़ा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी और शादी ब्याह की मांग बढ़ने की वजह से सोना और सोने के साथ चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है

Gold price rose- India TV Paisa Gold price rose by Rs 140 on Saturday

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से तेजी के संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 140 रुपये बढ़कर 31,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी भी 320 रुपये उछलकर 39,530 रुपये प्रति किलो हो गई। सर्राफा व्यापारियों ने सोने के दाम में आई तेजी के पीछे विदेशों में तेजी के समाचार को मुख्य वजह बताया। अमेरिकी डालर के कमजोर पड़ने से कीमती धातुओं में मजबूती का रुख बना है।

वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में कल सोना 0.43 प्रतिशत बढ़कर 1,322.60 डालर प्रति औंस और चांदी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 16.51 डालर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली भी अच्छी रही। शादी ब्याह के लिये मांग निकलने से बाजार में तेजी का रुख रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता प्रत्येक का भाव 140 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,500 रुपये और 31,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले दो सत्र के दौरान सोना 490 रुपये तक लुढ़क गया था। गिन्नी का भाव हालांकि, 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम के भाव पर स्थिर रहा।

चांदी में भी तेजी का रुख रहा और आज हाजिर चांदी का भाव 320 रुपये बढ़कर 39,530 रुपये प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 290 रुपये बढ़कर 38,335 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। चांदी सिक्का हालांकि आज के कारोबार में लिवाली 74,000 रुपये और बिकवाली 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहा।

Latest Business News