A
Hindi News पैसा बाजार गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों के लिए आई अच्‍छी खबर, एक हफ्ते में सोना 450 रुपए और चांदी 1000 रुपए हुई सस्‍ती

गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों के लिए आई अच्‍छी खबर, एक हफ्ते में सोना 450 रुपए और चांदी 1000 रुपए हुई सस्‍ती

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में एक हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों में 450 रुपए और चांदी की कीमत में 1,000 रुपए की गिरावट आई है।

gold jewellery- India TV Paisa Image Source : GOLD JEWELLERY gold jewellery

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में एक हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों में 450 रुपए और चांदी की कीमत में 1,000 रुपए की गिरावट आई है। सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं की कीमत में इस साल की शुरुआत से ही बड़ा उतार-चढ़ाव बना हुआ है, इसकी वजह अमेरिका और चीन के बीच व्‍यापार युद्ध है। स्‍थानीय बाजार में घरेलू ज्‍वैलर्स की ओर से मांग घटने की वजह से सोने और चांदी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले हफ्ते अब तक सोने की कीमत में 450 रुपए की गिरावट आ चुकी है। शनिवार को सोने का भाव 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, जबकि 11 अगस्‍त को सोने का भाव 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम था। जबकि चांदी का भाव भी इस दौरान 1000 रुपए घटकर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। 11 अगस्‍त को चांदी का भाव 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम था।

शनिवार को स्‍थानीय सर्राफा बाजार में स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ओर से मांग घटने की वजह से सोने की कीमत 90 रुपए घटकर 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई, जबकि विदेशी बाजारों में पीली धातु में मजबूती देखी गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की सीमित पूछपरख के चलते चांदी भी घटकर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।  

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तुर्कि संकट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर रुख किया है। सोने की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत 0.31 प्रतिशत बढ़कर 1177.21 डॉलर प्रति औंस बोली गई। लेकिन यह इस हफ्ते इसमें 2.7 प्रतिशत की गिरावट रही और इसमें लगातार छठवें सप्‍ताह गिरावट दर्ज की गई।

नई दिल्‍ली में शनिवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 90-90 रुपए घटकर क्रमश: 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। 8 ग्राम वाली गिन्‍नी का भाव भी आज 100 रुपए टूटकर 24,400 रुपए प्रति नग बोला गया।

दूसरी ओर चांदी हाजिर का भाव आज 38,000 रुपए पर स्थिर रहा, वहीं साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी भाव 235 रुपए सुधरकर 36,940 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्‍कों के लिए भाव 72,000 रुपए खरीद और 73,000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा बोला गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमत अप्रैल के उच्‍च स्‍तर से अब तक 14 प्रतिशत टूट चुकी हैं।   

Latest Business News