A
Hindi News पैसा बाजार सोने का भाव 32000 रुपए के नीचे, कमजोर मांग का दिखा असर

सोने का भाव 32000 रुपए के नीचे, कमजोर मांग का दिखा असर

वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच घरेलू आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कम रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये टूटकर 31,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। यही रुख चांदी में भी देखा गया और यह 650 रुपये घटकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

Gold price falls below Rs 32000 on weak demand- India TV Paisa Gold price falls below Rs 32000 on weak demand

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच घरेलू आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कम रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये टूटकर 31,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। यही रुख चांदी में भी देखा गया और यह 650 रुपये घटकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में धारणा कमजोर रहने तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग कम रहने से घरेलू हाजिर बाजार में भाव गिरा है। 

वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.22% गिरकर 1,296.10 डॉलर प्रति औंस पर चलरहा था। दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपये घटकर क्रमश : 31,950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। पिछले चार सत्र के कारोबार में सोने में 450 रुपये का उछाल देखा गया था। गिन्नी (आठ ग्राम सोना) का भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई पर ही बना रहा। 

चांदी हाजिर 650 रुपये घटकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 125 रुपये टूटकर 40,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली और बिकवाली भाव क्रमश : 76,000 रुपये और 77,000 रुपये रहा है

Latest Business News