A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: सोने में लगातार चौथे दिन आई 110 रुपए की तेजी, 10 ग्राम खरीदने के लिए चुकानी होगी अब इतनी कीमत

Gold rate today: सोने में लगातार चौथे दिन आई 110 रुपए की तेजी, 10 ग्राम खरीदने के लिए चुकानी होगी अब इतनी कीमत

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 110-110 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 33,300 रुपए और 33,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन ने बताया कि बढ़ी मांग से सोना 110 रुपए मजबूत हो गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग कम होने से चांदी 300 रुपए टूटकर 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 110-110 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 33,300 रुपए और 33,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए की तेजी लेकर 25,500 रुपए पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सोने को मजबूती मिली है। 

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मजबूती के साथ 1,292.55 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 15.57 डॉलर प्रति ट्राय औंस हो गई। इससे पहले तीन दिन में सोना 315 रुपए मजबूत हो गया। 

चांदी हाजिर 300 रुपए गिरकर 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 143 रुपए नरम होकर 39,690 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का स्थिर रहा। सिक्का लिवाल और सिक्का बिकवाल क्रमश: 77 हजार रुपए और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे। 

Latest Business News