A
Hindi News पैसा बाजार साल 2017 में सोने ने दिया 7.42 फीसदी का रिटर्न, डॉलर कमजोर होने से सोना और चांदी कीमतों में आई तेजी

साल 2017 में सोने ने दिया 7.42 फीसदी का रिटर्न, डॉलर कमजोर होने से सोना और चांदी कीमतों में आई तेजी

वर्ष के दौरान सोने में 2,100 रुपए अथवा 7.42 प्रतिशत तथा चांदी में 580 रुपए अथवा 1.47 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

Gold- India TV Paisa Gold

नई दिल्ली वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में वर्ष 2017 का अंत मजबूती के रुख वाला रहा और बीते सप्ताह सोने की कीमत तेजी के साथ एक माह के उच्च स्तर 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 39,000 रुपए के स्तर को लांघ गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से सर्राफा मांग बढ़ गई। डॉलर की इस ताजा कमजोरी से सर्राफा बाजार में मजबूती का रुख कायम हो गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,302.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

वर्ष के दौरान सोने में 2,100 रुपए अथवा 7.42 प्रतिशत तथा चांदी में 580 रुपए अथवा 1.47 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वर्ष 2017 के दौरान आठ सितंबर को सोना ने 31,350 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को तथा दो जनवरी को 28,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के निम्न स्तर को छुआ था।

वैश्विक स्तर पर यह न्यूयॉर्क में वर्ष के अंत में 13.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,302.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जो पिछले वर्ष 1,150.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी वर्ष के अंत में 6.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई जो पिछले वर्ष 15.88 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

साप्ताहिक आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में सकारात्मक वैश्विक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं के ताजा लिवाली समर्थन के कारण 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की क्रमश: 29,875 रुपए और 29,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई। सप्ताहांत में ये कीमतें 550 - 550 रुपए की तेजी दर्शाती क्रमश: 30,400 रुपए और 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

गिन्नी की कीमत भी 300 रुपए की तेजी के साथ वर्ष 2017 के आखिरी सप्ताह में 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 1,320 रुपए की तेजी के साथ 39,980 रुपए प्रति किग्रा जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम भी 1,265 रुपए की तेजी के साथ 39,220 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

चांदी सिक्कों की कीमत भी 3,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

Latest Business News