A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: लगातार चौथे दिन आई सोने में गिरावट, भाव 150 रुपए टूटकर रह गया 32,470 रुपए/10 ग्राम

Gold Rate Today: लगातार चौथे दिन आई सोने में गिरावट, भाव 150 रुपए टूटकर रह गया 32,470 रुपए/10 ग्राम

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 380 रुपए की गिरावट आ चुकी है।

Gold continues to fall for 4th day, slides Rs 150- India TV Paisa Image Source : GOLD CONTINUES TO FALL FO Gold continues to fall for 4th day, slides Rs 150

नई दिल्ली। सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच जौहरियों की नरम मांग से यहां दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 150 रुपए टूटकर 32,470 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार हालांकि चांदी की कीमत 37,700 रुपए किलो पर स्थिर बनी रही। 

बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले तथा विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण सोने के भाव पर दबाव रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का मूल्य कम यानी 1,270.60 डॉलर प्रति औंस था। वहीं चादी की कीमत 14.70 डालर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। 

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 380 रुपए की गिरावट आ चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150-150 रुपए घटकर क्रमश: 32,470 रुपए तथा 32,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि गिन्नी का भाव 26,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा। 

चांदी तैयार का भाव 37,700 रुपए किलो पर स्थिर बना रहा, जबकि चांदी साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 66 रुपए टूटकर 36,308 रुपए किलो रह गई। दूसरी तरफ चांदी सिक्का की कीमत लिवाल 78,000 रुपए और बिकवाल 79,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बनी रही। 

Latest Business News