Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today : सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, शादियों के मौसम में बढ़ गई मांग

Gold Rate Today : सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, शादियों के मौसम में बढ़ गई मांग

स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने में 100 रुपए की तेजी देखी गई और यह 32,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसकी अहम वजह वैश्विक बाजार में तेजी रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की बढ़ी हुई खरीदारी रही। चांदी भी 100 रुपए मजबूत होकर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Gold Rate Today- India TV Paisa Gold Rate Today

नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने में 100 रुपए की तेजी देखी गई और यह 32,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसकी अहम वजह वैश्विक बाजार में तेजी रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की बढ़ी हुई खरीदारी रही। चांदी भी 100 रुपए मजबूत होकर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं ने चांदी की खरीदारी बढ़ा रखी थी। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार, शादियों के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ओर से खरीदारी बढ़ी है। साथ ही वैश्विक बाजार के मजबूत रहने का भी घरेलू बाजार पर प्रभाव पड़ा है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.10% सुधरकर 1,316.30 डॉलर एवं चांदी 0.09% बढ़कर 16.51 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बिकी। दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने के भाव 100-100 रुपए बढ़कर क्रमश : 32,180 और 32,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। सोना गिन्नी (आठ ग्राम) भी 100 रुपए सुधरकर 24,800 रुपए प्रति इकाई रही।

चांदी तैयार 100 रुपए बढ़कर 40,600 रुपए और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी 820 रुपए सुधरकर 39,915 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा (लिवाल) 75,000 रुपए और (बिकवाल) 76,000 रुपए के पिछले स्तर पर स्थिर रहा।

Latest Business News