Hindi News पैसा बाजार आतंक से निडर है देश का निवेशक, 26/11 के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में हुई है 3 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी

आतंक से निडर है देश का निवेशक, 26/11 के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में हुई है 3 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी

9 साल पहले 26/11 के दिन सेंसेक्स 9,026.72 के स्तर पर था। आज आतंकी हमलों को पूरे 9 साल हो चुके हैं और सेंसेक्स बढ़कर 33,679.24 तक पहुंच गया है

आतंक से निडर है देश का निवेशक, 26/11 के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में हुई है 3 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी- India TV Paisa आतंक से निडर है देश का निवेशक, 26/11 के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में हुई है 3 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी

नई दिल्ली। आतंकी हमलों ने कई बार देश की अर्थव्यवस्था पर चोट की है लेकिन भारतीय निवेशकों ने आतंकी हमलों का जवाब हर बार अपने तरीके से दिया है। 9 साल पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए आतंकी हमलों के बावजूद शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक इससे डरे नहीं और लगातार अपना निवेश बढ़ाते रहे। निवेशकों के इस उत्साह का ही असर है कि आतंकी हमलों के महज 9 साल के अंदर भारतीय शेयर बाजारों में 3 गुना से भी ज्यादा की तेजी आ चुकी है।

9 साल पहले 26 नवंबर 2008 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था, उस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 सबसे बड़ी कंपनियों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 9,026.72 के स्तर पर बंद हुआ था। आज आतंकी हमलों को पूरे 9 साल हो चुके हैं और सेंसेक्स बढ़कर 33,679.24 तक पहुंच गया है, यानि सेंसेक्स में 273.10 फीसदी का जोरदार उछाल आया है। निफ्टी की बात करें तो 9 साल पहले आतंकी हमलों के दिन वह 2,752 के स्तर पर था और 9 साल बाद वह अब 10,389.7 के स्तर पर है, इसमें 277.53 फीसदी की तेजी आई है।

हमने शेयर बाजार में लिस्ट देश की सबसे बड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी नजर डाली, 9 साल में ज्यादातर कंपनियों ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है, बड़ी कंपनियों में से ऐसी कोई भी कंपनी नहीं है जिसने अपने निवेशकों को निराश किया है। बड़ी कंपनियों ने 9 साल में अपने निवेशकों को जितना रिटर्न दिया है वह इस तरह से है।

कंपनी 26 नवंबर 2008 को शेयर का भाव (रुपए/शेयर) शेयर का मौजूदा भाव (रुपए/शेयर) रिटर्न (%)
रिलायंस इंडस्ट्रीज 284.30 949.5 233.97
टीसीएस 263.5 2688.75 920.39
एचडीएफसी बैंक 181.44 1851.05 920.19
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 110.43 332.25 200.86
मारुति सुजुकी 532.3 8487.7 1494.53
टाटा मोटर्स 27.64 424.95 1437.44
इंफोसिस 296.81 1009.95 240.26
टाटा स्टील 154.90 707.75 356.90
आईसीआईसीआई बैंक 63.72 317.05 397.56
भारती एयरटेल 327.35 496.3 51.61

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों में 166 नागरिकों की जान गई थी और करीब 308 लोग जख्मी हुए थे। पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने इस नरसंहार को अंजाम दिया था जिसमें, हमले का जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने 10 में से 9 आतंकवादियों को खत्म कर दिया था और 1 आतंकी को जिंदा पकड़ा था जिसे बाद में फांसी की सजा सुना दी गई थी।

 

Latest Business News