Hindi News Paisa Gallery IPL Auction 2018: जारी है खिलाडि़यों...
 

पर क्या आप जानते है कि IPL अट्रैक्शन में चीयरलीडर्स का योगदान बहुत ज्यादा है। मैच के दौरान हर चौके, छक्के और विकेट पर ये चीयरलीडर्स डांस करके दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। इसके बदले चियरलीडर्स को फ्रेंचाइजी टीम की ओर से तय सैलरी भी मिलती है। आइए जानते है कि चीयरलीडर्स एक मैच से कितनी कमाई करती है। किन देशों से आती है चीयरलीडर्स IPL के दौरान भारत आकर परफॉर्म करने वाली चीयरलीडर्स अमे‍रिका, ब्रिटेन, मेक्सिको, फ्रांस, ब्राजील, यूक्रेन और साउथ अफ्रीका जैसे देशों से आती हैं। कोरियोग्राफी और कई बड़ी डिग्री होती है इनके पास इनमें से ज्यादातर कोरियोग्राफी ग्रुप से जुड़ी होती हैं। हालांकि, इनमें से कइयों के पास अच्छी डिग्री भी होती है। कुछ चीयरलीडर्स के पास फिजिशियन इन ट्रेनिंग, गैजुएट मेडिकल एजुकेशन और एंथ्रोपोलॉजी तक की डिग्री होती है।