Hindi News पैसा गैजेट ZTE ने लॉन्‍च किया ब्‍लेड A2S स्‍मार्टफोन, सस्‍ती कीमत पर मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

ZTE ने लॉन्‍च किया ब्‍लेड A2S स्‍मार्टफोन, सस्‍ती कीमत पर मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

ZTE अपनी ब्‍लेड सीरीज का नया स्‍मार्टफोन लेकर आई है। ये फोन है ZTE ब्‍लेड A2S। कंपनी ने फिलहाल यह फोन आने स्‍थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्‍च किया है।

ZTE ने लॉन्‍च किया ब्‍लेड A2S स्‍मार्टफोन, सस्‍ती कीमत पर मिलेंगे ये शानदार फीचर्स- India TV Paisa ZTE ने लॉन्‍च किया ब्‍लेड A2S स्‍मार्टफोन, सस्‍ती कीमत पर मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

नई दिल्‍ली। चीन दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE अपनी ब्‍लेड सीरीज का नया स्‍मार्टफोन लेकर आई है। ये फोन है ZTE ब्‍लेड A2S। कंपनी ने फिलहाल यह फोन आने स्‍थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्‍च किया है। जहां इसकी कीमत 700 चीनी युआन है। भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने के बाद यह कीमत 6800 रुपए बैठती है। यहां ये फोन स्‍थानीय वेबसाइट जेडीडॉटकॉम पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है। फोन भारत सहित दूसरे बाजारों में कब तक उपलब्‍ध होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो कंपनी ने इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्क्रीन दी है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में मल्‍टी टास्किंग के लिए 3 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 32 जीबी की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज दी गई है। यूजर के पास फोन की स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्‍टोरेज को बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। फोन की बिल्‍ड क्‍वालिटी काफी बेहतर है। फोन को हल्‍का रखने के लिए एल्‍युमिनियम का इस्‍तेमाल किया गया है।

अब आते हैं ZTE फोन के कैमरे पर तो यहां पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलेगी। वहीं सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के पिछले हिस्‍से में एक फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। फोन में पावर बैकअप देने के लिए 2540 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News