शाओमी 14 फरवरी को भारत में पेश कर सकती है पहला स्मार्ट टीवी, फ्लिपकार्ट के टीज़र से हुआ खुलासा
चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बहुत कम समय में भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा ली है। सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को मोबाइल के क्षेत्र में पछाड़ने के बाद शाओमी अब उनके टीवी कारोबार में भी दखल देने जा रहा है।
नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बहुत कम समय में भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा ली है। सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को मोबाइल के क्षेत्र में पछाड़ने के बाद शाओमी अब उनके टीवी कारोबार में भी दखल देने जा रहा है। शाओमी 14 फरवरी को आयोजित अपने लॉन्च ईवेंट के दिन अपनी टीवी रेंज भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। आपको बता दें कि बुधवार को ही शाओमी अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 लान्च करने जा रही है।
हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल रूप से इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन फ्लिपकार्ट ने एक वीडियो टीज़र जारी किया है। जिसमें नए टीवी के बारे में जानकारी दी गई है। इसके आधार पर माना जा रहा है कि कंपनी अपना मी टीवी4 भारत में लॉन्च कर सकती है। फ्लिपकार्ट ने कुछ दिनों पहले एक पेज लाइव किया था, जिसमें शोओमी के प्रोडक्ट के बारे में बताया गया था।
-
Republic Day Offer : 4,000 से भी कम कीमत में मिल रहा है Xiaomi का Redmi 5A स्मार्टफोन, 28 जनवरी तक है ये ऑफर
-
Xiaomi वैलेंटाइन डे के दिन लॉन्च कर सकती है अपना नया डिवाइस, Redmi 5 पर से उठ सकता है पर्दा
-
अब सिर्फ एक दिन में घर पहुंचेंगे शाओमी के स्मार्टफोन, कंपनी ने शुरू की एक्सप्रेस डिलिवरी सर्विस
-
Xiaomi 14 फरवरी को लॉन्च कर रही है Redmi 5 स्मार्टफोन, ये हैं इसकी खासियतें और फीचर्स
आपको मी टीवी4 के बारे में बताएं तो यह काफी पतला टीवी है इसकी मोटाई मात्र 4.9 मिमी. है। शाओमी इस टीवी को पिछले साल हुए सीईएस में प्रदर्शित कर चुकी है। अभी शाओमी चीन में ही अपने टीवी उपलब्ध करा रही है। यदि यह टीवी भारत में लॉन्च होता है तो चीन के बाहर पहला देश होगा। चीन में यह टीवी 49 इंच, 55 इंच या 65 इंच के मॉडल में उपलब्ध है। भारत में इसमें से कौन सा लॉन्च होगा। अभी यह साफ नहीं है।
More From Gadgets
-
Republic Day Offer : 4,000 से भी कम कीमत में मिल रहा है Xiaomi का Redmi 5A स्मार्टफोन, 28 जनवरी तक है ये ऑफर
-
Xiaomi वैलेंटाइन डे के दिन लॉन्च कर सकती है अपना नया डिवाइस, Redmi 5 पर से उठ सकता है पर्दा
-
अब सिर्फ एक दिन में घर पहुंचेंगे शाओमी के स्मार्टफोन, कंपनी ने शुरू की एक्सप्रेस डिलिवरी सर्विस
-
Xiaomi 14 फरवरी को लॉन्च कर रही है Redmi 5 स्मार्टफोन, ये हैं इसकी खासियतें और फीचर्स