A
Hindi News पैसा गैजेट सिर्फ 5 मिनट में बिक गए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के PocoF1 फोन, Xiaomi ने दी जानकारी

सिर्फ 5 मिनट में बिक गए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के PocoF1 फोन, Xiaomi ने दी जानकारी

Xiaomi के पिछले हफ्ते लॉन्च हुए PocoF1 फोन को आज पहली सेल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है

Xiaomi sold PocoF1 Phones worth Rs 200 crore in just 5 minutes of 1st sale- India TV Paisa Xiaomi sold PocoF1 Phones worth Rs 200 crore in just 5 minutes of 1st sale

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Xiaomi के पिछले हफ्ते लॉन्च हुए PocoF1 फोन को आज पहली सेल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। Xiaomi की भारतीय इकाई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए बताया कि आप हुई PocoF1 की पहली सेल में सिर्फ 5 मिनट में ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के फोन बिक गए हैं।

पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था फोन

Xiaomi ने 22 अगस्त को PocoF1 के 3 फोन लॉन्च किए थे और उस दिन बताया था कि इसकी पहली सेल 29 अगस्त को होगी। आज यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Xiaomi की वेबसाइट के जरिए हुई है। कंपनी ने पहली सेल में PocoF1 के हर मॉडल पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया है।

1000 रुपए डिस्काउंट से साथ बेचे फोन

Xiaomi की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Poco F1 के 3 फोन 4 अलग-अलग रंगों में लॉन्च किए गए थे, पहले फोन में 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज है और इस फोन की कीमत 20999 रुपए रखी गई है। दूसरे फोन में 6 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज दी गई है और इस फोन की कीमत 23999 तय की गई है, तीसरे फोन में 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 28999 रुपए रखी गई है। लेकिन आज पहली सेल में इन तीनों मॉडल्स पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है।

अगली सेल एक हफ्ते बाद

मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हेंडल पर बताया है कि PocoF1 की अगली सेल 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Flipkart और Mi के प्लेटफॉर्म पर होगी।

Latest Business News