Hindi News पैसा गैजेट शाओमी ने लॉन्‍च किया रेडमी नोट7 और नोट 7प्रो, कीमत 9999 रुपए से शुरू

शाओमी ने लॉन्‍च किया रेडमी नोट7 और नोट 7प्रो, कीमत 9999 रुपए से शुरू

चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना लेटेस्ट डिवाइस रेडमी नोट 7 और नोट 7प्रो को भारतीय बाजार में उतार दिया है। भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली नोट सीरीज़ का यह नवीनतम फोन है।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro- India TV Paisa Image Source : TWITTER/REDMIINDIA Xiaomi Redmi Note 7 Pro

चाइनीज़ स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना लेटेस्‍ट डिवाइस रेडमी नोट 7 और नोट 7प्रो को भारतीय बाजार में उतार दिया है। भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली नोट सीरीज़ का यह नवीनतम फोन है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 को भारतीय बाजार में 9999 रुपए की न्‍यूनतम कीमत के साथ उतारा है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी की मैमोरी के साथ आता है। वहीं कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो को भी बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 13999 रुपए से शुरू होती है। 

स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च करते हुए कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने बताया कि आईडीसी रिपोर्ट 2018 के अनुसार पिछली 6 तिमाहियों में कंपनी पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं पूरे 2018 के साल में कंपनी नंबर 1 बनी रही है। बाजार में कंपनी का 28.9% का मार्केट शेयर है और यह अब तक 4 करोड़ से ज्‍यादा हैंडसेट बेच चुकी है। 

रेडमी नोट 7 

पहले कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 7 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 11999 रुपए रखी गई है। फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो 6.3 इच की एफएचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में 12 एमपी और 2 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 13 एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक चलती है। 

Image Source : twitter/RedmiIndiaXiaomi Redmi Note 7 

रेडमी नोट 7 प्रो

यह फोन नोट 7 के मुकाबले ज्‍यादा प्रीमियम है और इसकी कीमत भी ज्‍यादा है। इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 13999 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज वाले फोन की कीमत 16999 रुपए है। इस फोन में भी 6.3 इच की एफएचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक चलती है। कैमरे की बात करें तो फोन में 48 और 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। 

Latest Business News