A
Hindi News पैसा गैजेट शाओमी ने लॉन्‍च की Mi 8 स्‍मार्टफोन सीरीज़, इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

शाओमी ने लॉन्‍च की Mi 8 स्‍मार्टफोन सीरीज़, इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी लेटेस्‍ट सीरीज़ एमआई 8 लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने फिलहाल चीन में आयोजित एक लॉन्‍चिंग ईवेंट के दौरान इस सीरीज़ के दो स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है।

<p>Mi 8</p>- India TV Paisa Mi 8

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी लेटेस्‍ट सीरीज़ एमआई 8 लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने फिलहाल चीन में आयोजित एक लॉन्‍चिंग ईवेंट के दौरान इस सीरीज़ के दो स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। ये फोन हैं एमआई 8 यूथ एडिशन और एमआई 8 स्‍क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन। जहां एमआई 8 यूथ में 660 चिपसेट का इस्‍तेमाल हुआ है वहीं एमआई 8 स्‍क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन में इन डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। शाओमी एमआई 8 यूथ एडिशन की कीमत 1,399 चीनी युआन रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 14,800 रुपए होगी। यह कीमत 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 18,000 रुपए है।

एमआई 8 यूथ एडिशन के टॉप वेरिएंट में आपको 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस मॉडल की कीमत 1,999 चीनी युआन है। यह हैंडसेट तीन ग्रेडिएंट कलर में मिलेगा। आज से प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और 25 सितंबर से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। शाओमी एमआई 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन की कीमत 3,199 चीनी युआन यानि करीब 34,000 रुपए है। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 38,200 रुपए) है। एमआई 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन के लिए भी आज से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम वाले मी 8 यूथ एडिशन MIUI पर आधारित एंड्रॉयड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, फोन के ऊपरी हिस्से में आपको नॉच डिजाइन दिया गया है। यह 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। अब बात कैमरा की। फोटोग्राफी के लिए मी 8 यूथ एडिशन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डुअल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स576 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Latest Business News