A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Max 2 का 32GB वैरिएंट, कीमत मात्र 12,999 रुपए

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Max 2 का 32GB वैरिएंट, कीमत मात्र 12,999 रुपए

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi Max 2 का नया वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। इस वैरिएंट की इटरनल मेमोरी 32GB है।

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Max 2 का 32GB वैरिएंट, 5300 mAH की बैटरी से है लैस- India TV Paisa Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Max 2 का 32GB वैरिएंट, 5300 mAH की बैटरी से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi Max 2 का नया वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। इस वैरिएंट की इंटरनल मेमोरी 32GB है। आपको बता देंगे कि इसी साल जुलाई में Xiaomi ने 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ Mi Max 2 को 16,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। Mi Max 2 का ये नया वैरिएंट आज अमेजन, Mi.com व Mi होम पर 12,999 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए 20 सितंबर को उपलब्ध होगा, जबकि इसकी असल कीमत 14,999 रुपए है।

Presenting Mi Max 2 4GB+32GB at an intro price of ₹12,999! Sale starts 20/09 exclusively on @amazonIN, https://t.co/nVqFSYMyzY & Mi Home pic.twitter.com/6rC5hoNq7H

— Mi India (@XiaomiIndia) September 18, 2017

अभी इस बात की तस्‍दीक नहीं हो पाई है कि इस कम कीमत के साथ Mi Max 2 का 32GB वैरिएंट सिर्फ आज ही इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में उपलब्ध है या आगे भी इसी घटी हुई कीमत के साथ इन सभी जगह बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। बता दें कि मेमोरी स्टोरेज के अलावा इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस सामान्य वैरिएंट जैसे ही हैं।

यह भी पढ़ें : Paytm वॉलेट से कीजिए Xiaomi Redmi Note 4 और Mi Max 2 की खरीदारी, मिलेगा Paytm कैशबैक

Xiaomi Mi Max 2 की बैटरी है खास

Xiaomi Mi Max 2 की खासियत इसकी 5300 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 पैरलल चार्जिंग के साथ आती है। जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये मात्र 1 घंटे में 68 फीसदी तक चार्ज हो जाती है और इसकी बैटरी लाइफ 2 दिन की है। यह डिवाइस 18 घंटे के वीडियो प्लेबैक, 10 दिनों का म्यूजिक प्लेबैक, 9 घंटे गेमिंग, 21 घंटे के नेविगेशन और 57 घंटे की कॉल टाइम क्षमता के साथ है। मी मैक्स 2 एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम व MIUI 8 पर आधारित है।

Xiaomi Mi Max 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi Max 2 में 6.44-इंच का फुल HD डिसप्‍ले दिया गया है, जिसका रेजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रिनो 506 GPU, 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। जिसके बाद अब कंपनी ने इसका एक नया स्टोरेज वेरिएंट भी पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें : ये है पैनासोनिक का नया फोन, 32 जीबी स्टोरेज और 13 मैगापिक्सल कैमरा, कीमत 10000 से कम

Xiaomi Mi Max 2 में 12MP का सोनी IMX386 रियर सेंसर f/2.2 अपर्चर व फेज डिटेक्शन ऑटोफकस की खूबी के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के पिछले भाग में दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, GPS + AGPS, ब्लूटूथ 4.2, Ir ब्लास्टर, USB टाइप C पोर्ट और हैडफोन जैक भी दिया गया है।

Latest Business News