Hindi News पैसा गैजेट वीवो ने किया X23 को लॉन्‍च, 6.41 इंच डिस्‍प्‍ले और 8जीबी रैम है इसकी विशेषता

वीवो ने किया X23 को लॉन्‍च, 6.41 इंच डिस्‍प्‍ले और 8जीबी रैम है इसकी विशेषता

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने घरेलू बाजार में फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन एक्‍स23 को लॉन्‍च कर दिया है।

vivo x23- India TV Paisa Image Source : VIVO X23 vivo x23

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने घरेलू बाजार में फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन एक्‍स23 को लॉन्‍च कर दिया है। यह नया फज्ञेन वाटरड्रॉप डिस्‍प्‍ले नॉच, इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, 3डी ग्‍लास बॉडी, जोवी एआई और फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाला एक खास फोन है।

इसकी विशेषताएं यही खत्‍म नहीं होती, इसमें 6.41 इंच का डिस्‍प्‍ले, स्‍नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर, 8जीबी रैम और 3400 एमएएच की बैटरी भी खास है। यह फोन भारत में कब आएगा, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।   

वीवो X23 की कीमत

चीनी मार्केट में Vivo X23 को 3,498 चीनी युआन (करीब 36,700 रुपए) में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन फैशन ऑरेंज, फैशन पर्पल, मिडनाइट ब्लू, फेंटम पर्पल और फेंटम रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है। चीनी मार्केट में इस फोन की बिक्री 14 सितंबर से शुरू होगी।

वीवो X23 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वीवो X23 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

वीवो X23 में डुअल कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। यह 125 डिग्री सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।

वीवो X23 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ग्लोनास और ओटीजी सपोर्ट शामिल हैं। इसकी बैटरी 3,400 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.68x74.06x7.47 मिलीमीटर है और वज़न 160.5 ग्राम।

Latest Business News