A
Hindi News पैसा गैजेट IPL 2018 के बीच Vivo ने गुपचुप लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन Y71: रिपोर्ट

IPL 2018 के बीच Vivo ने गुपचुप लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन Y71: रिपोर्ट

आईपीएल शुरू होते ही इसका मुख्‍य प्रायोजक वीवो भी पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। कंपनी इस वक्‍त अपने फ्लैगशिप फोन वीवो वी9 को लेकर जोरशोर से प्रचार कर रहा है। वहीं खबर है कि कंपनी ने एक सस्‍ता फोन वीवो Y71 भी बाजार में उतार दिया है।

<p>Vivo</p>- India TV Paisa Vivo

नई दिल्‍ली। आईपीएल शुरू होते ही इसका मुख्‍य प्रायोजक वीवो भी पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। कंपनी इस वक्‍त अपने फ्लैगशिप फोन वीवो वी9 को लेकर जोरशोर से प्रचार कर रहा है। वहीं खबर है कि कंपनी ने एक सस्‍ता फोन वीवो Y71 भी बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने बिना प्रचार इस फोन को भारत में पेश किया है। खास बात यह है कि इस फोन को कंपनी ऑफलाइन रिटेल दुकानों के माध्‍यम से बेचेगी। कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन 91मोबाइल्‍स की रिपोर्ट के मुताकि इसकी कीमत 10990 रुपए रखी गई है। कंपनी जल्‍द ही इस फोन की बिक्री शुरू करने जा रही है। 

आपको बता दें कि वीवो Y71 को इस महीने की शुरुआत में स्पेसिफिकेशंस के साथ चीन की मोबाइल बेंचमार्किंग वेबसाइट टीना पर भी देखा गया था। इसके अनुसार वीवो वाइ71 में 5.99 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1440 x 720 पिक्सल का है। यह वाई सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट की जगह फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।

वीवो Y71 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 16 जीबी की है। कैमरा फीचर की बात करें तो वीवो Y71 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जो कि एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3360 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, FM रेडियो, ब्लूटूथ, GPS, वाईफाई, माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।

Latest Business News