A
Hindi News पैसा गैजेट सोनी ने भारत में लॉन्‍च किए नए वायरलेस ऑडियो स्‍पीकर्स, 2990 रुपए से शुरू है कीमत

सोनी ने भारत में लॉन्‍च किए नए वायरलेस ऑडियो स्‍पीकर्स, 2990 रुपए से शुरू है कीमत

सोनी इंडिया ने अपनी ऑडियो लाइनअप का विस्तार किया है और युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई हेडफोन सिरीज और एक्स्ट्रा बास वायरलेस स्पीकर्स लॉन्‍च आज भारत में लॉन्‍च किए हैं।

sony speakers- India TV Paisa sony speakers  

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने अपनी ऑडियो लाइनअप का विस्तार किया है और युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई हेडफोन सिरीज और एक्स्ट्रा बास वायरलेस स्पीकर्स लॉन्‍च आज भारत में लॉन्‍च किए हैं। नया डब्ल्यूएफ-एसपी700एन ब्लूटूथ हेडफोन डिजिटल नॉयस कैंसलिंग टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है तथा इसका डिजाइन स्प्लैश-प्रूफ है। इसकी कीमत 12,990 रुपए है।  

डब्ल्यूआई-एसपी600एन, डब्ल्यूआई-एसपी500, डब्ल्यूआई-सी300, डब्ल्यूएच-सीएच400 और डब्ल्यूएच-सीएस500 स्‍पीकर की कीमत क्रमश: 9,990 रुपए, 4,990 रुपए, 2,990 रुपए, 3,790 रुपए और 4,990 रुपए रखी गई है, जबकि एसआरएस-एक्सबी41 13,990 रुपए में, एसआरएस-एक्सबी31 9,990 रुपए में और एसआरएस-एक्सबी21 7,990 रुपए में उपलब्ध होगा।

डब्ल्यूएफ-एसपी700एन, डब्ल्यूआई-एसपी600एन, डब्ल्यूआई-एसपी500, डब्ल्यूआई-सी300, डब्ल्यूएच-सीएच400 और डब्ल्यूएच-सीएच500 स्‍पीकर वन टच कनेक्टिविटी, एनएफसी और ब्ल्यूटूथ से लैस हैं, जबकि डब्ल्यूएफ-एसपी700एन और डब्ल्यूआई-एसपी600एन को अगले अपडेट में गूगल असिस्टेंट के साथ एकीकरण और ऑप्टिमाइजेशन मिलेगा।

सोनी ने एक्सट्रा बास सिरीज में तीन नए हेडफोन उतारे हैं, जिनमें एसआरएस-एक्सबी41, एसआरएस-एक्सबी31 और एसआरएस-एक्सबी21 शामिल हैं। ये ऑडियो डिवाइस जल प्रतिरोधी और धूल प्रतिरोधी हैं और ये आईपी67 रेटिंग के साथ आते हैं। सोनी के स्पीकर्स अब 100 अलग-अलग डिवाइसों के साथ ब्ल्यूटूथ के जरिए एक साथ कनेक्ट हो सकते हैं।

Latest Business News