A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग ने लॉन्‍च किया गैलेक्सी वन6 स्‍मार्टफोन, फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री

सैमसंग ने लॉन्‍च किया गैलेक्सी वन6 स्‍मार्टफोन, फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री

सैमसंग के नए फोन का इंतजार तो सभी को रहता है। वहीं बजट सेगमेंट में बढ़ रहे कॉम्‍पटीशन को देखते हुए इस सेगमेंट में सैमसंग की नई पेशकश का इंतजार सभी को रहता है।

<p>samsung</p>- India TV Paisa samsung

नई दिल्ली। सैमसंग के नए फोन का इंतजार तो सभी को रहता है। वहीं बजट सेगमेंट में बढ़ रहे कॉम्‍पटीशन को देखते हुए इस सेगमेंट में सैमसंग की नई पेशकश का इंतजार सभी को रहता है। इसी बीच सैमसंग इंडिया ने सोमवार को इनफिनिटी डिस्पले के साथ 'गैलेक्सी वन6' स्मार्टफोन लांच किया। इस फोन की कीमत 14,490 रुपये रखी गई है।

आपको बता दें यह फोन सिर्फ ऑनलाइन बिक्री के लिए ही उपलब्‍ध कराया गया है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट से करार किया है। यह फोन पांच जुलाई से फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन फिलहाल काले और नीले रंग में उपलब्ध है।

इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13 एमपी का, जबकि सेल्फी कैमरा आठ एमपी का है। कम रोशनी की स्थिति में बेहतर काम करने के लिए दोनों कैमरों में एफ/1.9 अपर्चर की सुविधा दी गई है। समसंग इंडिया के ऑनलाइन बिजनेस के उपाध्यक्ष संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, 'चैट-ऑवर-वीडियो, माई गैलेक्सी वीडियो और सैमसंग पे मिनी' के नए 'मेक फॉर इंडिया' नवाचार से लैस गैलेक्सी वन6 मल्टी-टास्कर का एक बेहतरीन साथी है।"

फ्रंट कैमरा में अतिरिक्त सुरक्षा के मद्देनजर फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। गैलेक्सी वन6 में एक्सयानोस 7878 1.6 गीगाहट्र्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर की सुविधा दी गई है। इसमें 3000 एमएएच की बैट्री दी गई है और यह नवीनतम 'एंड्रायड ओरियो' की तकनीक पर चलता है। सैससंग के सुपर एमोलेड डिस्पले तकनीक से लैस यह डिवाइस सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर भी उपलब्ध है।

Latest Business News