A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग ने घटाई अपने बजट स्‍मार्टफोन जे4 की कीमत, ये हैं नई कीमतें

सैमसंग ने घटाई अपने बजट स्‍मार्टफोन जे4 की कीमत, ये हैं नई कीमतें

सैमसंग ने आज एक बड़ी घोषणा कर सभी को चौंका दिया। सैनसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे4 की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने इस फोन के दाम 1000 रुपए घटाए हैं।

<p>samsung </p>- India TV Paisa samsung 

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने आज एक बड़ी घोषणा कर सभी को चौंका दिया। सैनसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे4 की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने इस फोन के दाम 1000 रुपए घटाए हैं। इससे पहले भी कंपनी इसके दाम 500 रुपए घटा चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसी साल मई में इस फोन को लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी जे4 को 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट में पेश किया गया था।

आपको बता दें कि यह कटौती 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट की कीमत में की गई है। लॉन्च के वक्त J4 का 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये थी लेकिन अब यह हैंडसेट 10,990 रुपये में बेचा जा रहा है। कीमतों में इस कटौती की जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और सैंमसंग.कॉम पर गैलेक्‍सी J4 को नई कीमत पर बेचा जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। फोन में रैम के दो विकल्प दिए गए हैं- 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम। कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यूज़र इस कैमरे से फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। 

Latest Business News